प्रतिनिधि,बड़हरा कोठी. प्रखंड अंतर्गत बड़हरा कोठी पंचायत के वार्ड संख्या 13 नरेश पंडित के दरवाजे पर बिहार राज्य कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के बैनर तले आम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उमेश पंडित ने की. आमसभा में जिला सचिव अजय कुमार पंडित की देखरेख में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया जाय. आम सभा द्वारा विचारोपरांत सुबोध कुमार पंडित को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. वहीं विजय कुमार पंडित उपाध्यक्ष बनाये गये. भोला कुमार पंडित सचिव एवं कुणाल सच्चिदानंद संयुक्त सचिव चुने गये. समिति के कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी हरेराम पंडित को सौंपा गया. वहीं बालेश्वर पंडित,बेचन पंडित, उमेश पंडित, रामदेव पंडित एवं बैद्यनाथ पंडित संरक्षक बनाये गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है