धमदाहा. प्रखंड के माली पंचायत के वाइसीसी चंदन नगर माली ग्राउंड पर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन 10 का तीसरा लीग मैच कुंआरी व पोठिया के बीच खेला गया . इसमे पहले पोठिया के टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कुंआरी को दी. वही कुंआरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर से पहले 15ओवर में सारा विकेट खोकर 129 रन बनाया. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए पोठिया ने 11ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाया. इस प्रकार पोठिया ने कुंआरी को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के उज्वल कुमार को दिया गया. उसने 74 रन बनाकर बेहतरीन पारी खेली. टिंकू सिंह ने उज्वल को मैन ऑफ द मैच दिया .मौके पर वाइसीसी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष टिंकू सिंह व उपाध्यक्ष पिक्कू सिंह उर्फ कुमार मुकेश रंजन, डब्लू सिंह, बब्बर सिंह ,गौरब सिंह, बीसो कुमार ,दिवेष मण्डल, ज्योतिष गोस्वामी, लालकिशोर मुर्मू ,जयकृष मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

