प्रतिनिधि, बीकोठी. छात्रा के अपहरण के मामले के फरार आरोपियों के घर रघुवंशनगर पुलिस इश्तेहार चिपकाया. थानाक्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह गोड़ियारी टोला में फरार आरोपी सौरभ कुमार एवं वीरेंद्र मंडल के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मामले के फरार आरोपियों द्वारा आत्म समर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की करवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. बताते चलें कि रघुवंशनगर थानाक्षेत्र में बीते 11 मार्च को 15 वर्षीय छात्रा का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी. अपहृता के पिता ने नाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 गोड़ियारी टोला निवासी 21 वर्षीय युवक सौरब कुमार पर अपनी पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए 13 मार्च को कांड संख्या 19/25 दर्ज करवाया था. इसमें पांच को नामजद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

