13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति मेरे लिए केवल सत्ता का साधन नहीं बल्कि सेवा का धर्म है : लेशी सिंह

मंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई बड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास

मंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई बड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास पूर्णिया. मेरा सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन हमेशा से खुली किताब की तरह रहा है. मैंने हिन्दू और मुसलमान को अपने दो हाथ की तरह समझा है. जिस तरह दोनों हाथ का साथ मिलकर ही कोई काम पूरा होता है, ठीक उसी तरह समाज के दोनों समुदायों की एकता और भाईचारा ही इस क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी ताकत है. मैंने अपना सम्पूर्ण जीवन इसी सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए समर्पित कर दी हूं.उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मदरसा सुदृढीकरण निर्माण योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चयनित केनगर प्रखंड अधीन रहुआ पंचायत में कुल 1 करोड़ 27 लाख 29 हज़ार 671 रूपये की लागत से मदरसा मेहरुल इस्लाम में वर्ग कक्ष एवं चाहरदिवारी निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर कहीं. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मैंने अल्पसंख्यक ग्रामों के विकास नि:स्वार्थ भाव से किया है. अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई के लिए धमदाहा विधानसभा के कई मदरसों की सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दिलवायी. साथ ही अल्पसंख्यक ग्रामों सड़क-पुल पुलिया का निर्माण करवाकर विद्युत व्यवस्था बहाल करवायी. उन्होंने कहा कि आप पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा को छोड़कर कोई भी विधानसभा में जाकर देखिए घूमिए क्या किसी विधायक ने मदरसा की स्वीकृति कार्रवाई. यह उपलब्धि मेरे अकेले की नहीं है, बल्कि यह धमदाहा की मेहनतकश जनता के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम है. यह कार्य हमारी साझा मेहनत, आपसी विश्वास और जनता की दुआओं से संभव हुआ है. इस बीच मंत्री लेशी सिंह ने 1 करोड़ 59 लाख 09 हज़ार 744 रूपये की लागत से मदरसा लालमुनियां अलीनगर का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मेरे लिए राजनीति केवल सत्ता का साधन नहीं है, बल्कि सेवा का धर्म है. धमदाहा विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान, गरीब हो या सम्पन्न, सबका विकास और सबकी भागीदारी ही मेरी प्राथमिकता है. जब तक मेरे भीतर सांस है, मैं समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने और विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए काम करती रहूंगी. मंत्री श्रीमती सिंह ने सभी अल्पसंख्यक भाईयों-बहनों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार एकजुटता के साथ मेरे साथ खड़े होकर मदद करें. मैं विश्वास दिलाती हूं कि लेशी सिंह आपके खिदमत में 24 घंटे तैयार रहेंगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री लेशी सिंह के साथ नोमान आलम, मुर्तजा आलम, हसमत राही, मुन्ना राही, अजमल हुसैन, मो.सुहान,मो. इसराईल, मो.कमाल,शेख वदरुद्दीन,अब्दुल वाहक, मो.आलम, रासिद आलम, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel