11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोरी करनेवाला गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

सदस्यों ने उड़ाये 81 मोबाइल

चोरी की 84 मोबाइल के साथ गिरोह के सात सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएम की जनसभा में जुटी अपार भीड़ से सदस्यों ने उड़ाये 81 मोबाइल पूर्णिया. किसी सभा या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल चोरी करनेवाला एक सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 84 मोबाइल बरामद किये गये हैं. इनमें 81 चोरी के हैं. गिरफ्तार सात में से पांच झारखंड और एक पश्चिम बंगाल का है जबकि सातवां बालक है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सहायक खजांची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि सात व्यक्ति चोरी के मोबाइल के साथ बंगाल जाने के लिए पूर्णिया बस स्टैंड में बैठा है. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सहायक खजांची थानाध्यक्ष द्वारा दिवा गश्ती दल को पूर्णिया बस स्टैंड भेजा गया. गश्तीदल के बस स्टैंड पहुंचने पर वे सभी व्यक्ति घबरा गये. शंका के आधार पर सभी सातों व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उनलोगों के पास से चोरी के 81 मोबाइल सहित कुल 84 मोबाइल बरामद किया गया. बरामद सभी मोबाइल को जब्त करते हुए पकड़े गये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना कुमार मंडल पिता धूरी मंडल सा. श्रीराम चौक, रामपुराघाट, राजेश कुमार महतो उर्फ छूमंतर पिता स्व. चंदू महतो, सा. बाबूपुर,. पप्पू महतो उर्फ पप्पू नोनिया पिता स्व. गुज्जा महतो सा. बाबूपुर, कपूर महतो पिता स्व. गुज्जा महतो सा. बाबूपुर, गणेश कुमार महतो पिता गोंगा महतो सा. बाबूपुर सभी थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज (झारखंड), कार्तिक नोनिया पिता स्व. नारायण नोनिया सा. चिनाकोरी छायागढा, थाना कुल्टी जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) और सातवां एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि ये शातिर चोर पहले मोबाइल चुराते हैं. फिर उस मोबाइल का लॉक तोड़कर डिजिटल अकाउंट से सारा रूपये अपने खाते में जमा कर लेता है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि ये लोग यहां बेलौरी के पास एक लॉज में रह रहे थे. वे लोग ऐसी जगह को चुनते हैं जहां काफी भीड़ हो. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि पिछले 15 सितंबर को शीशाबाड़ी में पीएम की जनसभा में जुटी भीड़ में इन गिरोहों द्वारा 23 मोबाइल उड़ा लिये. चोरी गयी मोबाइल से भी डिजिटल के माध्यम से पैसे निकाले गये हैं. एसपी ने बताया कि मोबाइल धारकों का पता किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों केपास से चोरी के मोबाइल के आलावा 8 सिम कार्ड, 4 मोबाइल और अन्य 3 मोबाइल बरामद की गयी है. छापेमारी दल में सहायक खजांची थाना के थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, पुअनि शैलेश कुमार सिंह, पुअनि पंकज कुमार, पुअनि मनोहर पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, रोमा कुमारी एवं डीआइयू रेडिंग टीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel