श्रीनगर. थाना पुलिस की टीम ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि खूंटी सहेली पंचायत के बिचला टोला निवासी मोहम्मद अनिसुर एवं नहर टोला के मोहम्मद अयूब एवं जगेली पंचायत के सोनू रजवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को विभिन्न जगहों पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि कई बार छापेमारी की गई परंतु उक्त तीनों पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस अपर थाना प्रभारी, श्याम नंदन ,धर्मेंद्र कुमार,बुधध मुखिया,शेखर कुमार,उमेश पांडे,आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है