कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए की बैठक में नेताओं ने किया एलान पूर्णिया. 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में एनडीए की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव एवं एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की. मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि पूर्णिया से करीब 30 हजार लोग भागलपुर जायेगें. जदयू के कार्यकरीं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एनडीए कार्यकर्ताओं से पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. उन्होने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सभी की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर है. इसलिए भागलपुर की धरती से बिहार विधानसभा का शंखनाद होगा. यहां भी एनडीए 225 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी. इसलिए इस क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी होना जरूरी है. पूर्णिया से 30 हजार से अधिक लोग भागलपुर जायेगें. इसमें एनडीए कार्यकर्ता के अलावा किसान व आमजन भी शामिल हैं. बैठक में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है.27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी के वापसी के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच साक्षा करेंगे. प्रधामंत्री का कार्यक्रम बिहार के लिए बड़ी बात है. उन्होने कहा कि पूर्णिया से अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसको लेकर एनडीए की बैठक आहूत की गयी है. उन्होंने कहा कि भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विक्रमशिला पुल को 24 फरवरी के दिन वहां के प्रशासन द्वारा वन वे किया गया है. सिर्फ इधर से ही वाहन जाएगी. उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा जो भी तैयारी थोड़ी बहुत रह गयी है उसे उसे दो दिन के अंदर पूरा कर लें. आमंत्रण पत्र यदि रह गया है तो उसे वितरण करें. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना, यह सौभाग्य की बात है. पीएम ने बिहार को ढेर सारे तोहफे दिये हैं. केंद्रीय बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया. इसलिए अब हमलोगों का भी कर्तव्य बनता है कि पीएम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे और सफल बनायें. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि धमदाहा से अच्छी खासी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं से पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिकाधिक संख्या में वहां पहुंचने की अपील की. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,पूर्व प्रत्याशी कलाधर मंडल, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार झा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, जदयू महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अनंत भारती, राजेश रंजन, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता राय, तारा साह, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, मीनाक्षी सिन्हा, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है