जानकीनगर. पूर्णिया से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी से जीएलएम काॅलेज पार्ट-2 की दो छात्राओं से बनमनखी जंक्शन पर पाकेटमारी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित दोनों छात्राओं ने राजकीय सहायक रेल थाना बनमनखी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजकीय रेल थानाध्यक्ष कुंवर यादव ने बताया कि पीड़ित छात्रा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व मामले की जांच-पडताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

