भवानीपुर. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध बना हुआ है. इसी कड़ी में रविवार को रूपौली विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक तलख परवेज ने भवानीपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. भौतिक सत्यापन के दौरान सामान्य प्रेक्षक तलख परवेज के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार, आरओ सादिक आलम,सीओ ईशा रंजन, बीपीआरओ रूपेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक विनय कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रेक्षक ने सुरैती पंचायत, लाठी पंचायत सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का मुआयना किया. भौतिक सत्यापन के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर कमी पायी गई उसे तत्काल दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया. नगर पंचायत भवानीपुर के मध्य विद्यालय तेलियारी में मतदान की व्यवस्था को देखकर काफी खुशी जाहिर की.सामान्य प्रेक्षक तलख परवेज ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

