बीकोठी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हराकोठी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वर्ल्ड टीबी डे मनाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है तथा शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है. एक वर्ष में एक क्षय रोगी 10 से 15 स्वस्थ्य व्यक्तियों को टीबी रोग फैला सकता है. डॉ मिथिलेश कुमार ने नारा दिया कि हम ने ठाना है टीबी मुक्त भारत बनना है. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से लगातार खांसी टीबी के मुख्य लक्षण हैं. डॉ छोटे लाल ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उन्हें बीसीजी का टीका अवश्य लगवाएं. बलगम जांच की सुविधा व टीबी रोगी दवा मुफ्त में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है.मौके पर मौजू डॉ गजनफर अली ने कहा कि तबाकू , धूम्रपान टीबी की आशंका बढा देते हैं. मौके पर, एलटी सुजीत कुमार, यक्ष्मा सेवक विनोद कुमार पंडित, अंकुश सिंह, प्रधान लिपिक पवन कुमार, सहायक लिपिक विवेक कुमार, संतोष कुमार, चंन्द्रदीप मंडल, रतन कुमार, मोहन कुमार, नवीन कुमार, सौरभ कुमार,एएनएम सावित्री कुमारी,पिंकी कुमारी, चंद्र किरण कुमारी,अर्चना कुमारी,मनीषा कुमारी,प्रियंका सागर,शान्ति देवी आदि उपस्थित थे. फोटो. 24 पूर्णिया 31- मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है