16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में लोगों ने सीखी तनाव मुक्त जीवन जीने की कला

आर्ट ऑफ हैप्पीनेस प्रोग्राम

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर चल रहे चार दिवसीय आनंद की अनुभूति शिविर (आर्ट ऑफ हैप्पीनेस प्रोग्राम) का समापन हो गया. इस आनंद की अनुभूति शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित शिक्षक सुशील कुमार एवं शिवेश कुमार द्वारा लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई गयी. इस चार दिवसीय शिविर में पूर्णिया की महापौर, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षदगण, पार्षद प्रतिनिधि, समाजसेवी सहित कई स्थानीय लोगों ने भाग लेकर जीवन जीने की कला सीखी. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का आगमन आठ मार्च को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में हो रहा है. गुरुदेव रविशंकर जी द्वारा दान, ज्ञान और ध्यान को लेकर एक दिवसीय महासत्संग किया जाएगा. इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लीविंग द्वारा जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत हमारे खुश्कीबाग शिवनगर आवास पर चार दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस शिविर का आयोजन किया गया था. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी के इस कार्यक्रम को सफल बनाना है.शिविर में प्रशिक्षण दे रहे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सुशील कुमार एवं शिवेश कुमार ने बताया कि शिविर में आगंतुकों को श्वास की अद्भुत विश्वव्यापी कला सुदर्शन क्रिया सिखाई गयी. समाजसेवी श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद अंजनी साह, स्वपन घोष, राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, अमित कुमार सोनी, अनिल उरांव, अभिजीत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, कुणाल किशोर, बहादुर यादव, मो0 रहीम, अनिल शर्मा, राजद नेता ओपी शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, विवेका यादव, अमरनाथ मिश्रा, मुरारी झा, मुकेश राय, दिलीप चौधरी, मंटू गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने इस चार दिवसीय शिविर का लाभ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें