केनगर. रामनवमी पर नगर पंचायत चम्पानगर में आगामी 7 अप्रैल को दुर्गा मंदिर परिसर से बजरंग दल की ओर से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर चम्पानगर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक, निर्धारित रूट का पालन करने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने,आयोजकों को लाइसेंस लेने आदि पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में कोहवारा पैक्स अध्यक्ष बीरबल कुमार मंडल, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मो. मसूद उर्फ बबलू, समाजसेवी रामकुमार सिंह, राजेश नाथ पाठक, ब्रह्मदेव मेहता, मो. रशीद आलम उर्फ लड्डू, सरपंच मो. जावेद अख्तर, विजय कुमार विश्वास , बजरंग दल के मयंक श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

