पूर्णिया. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की. सांसद सबसे पहले बनमनखी थाना अंतर्गत चकला वार्ड नं०-04 पहुंचे, जहां पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्वनाथ यादव के पुत्र रिंकू यादव के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना जतायी. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है. इसके पश्चात पप्पू यादव बनमनखी रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रगति गुप्ता के घर पहुंचे, इनके पिता हरिनारायण प्रसाद गुप्ता का हाल ही में निधन हो गया था.सांसद ने परिजनों से भेंट कर इस दुःखद क्षण में उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी. इसके बाद सांसद ने जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर बाजार वार्ड नं०-10 निवासी बिनोद कुमार भगत के आवास जाकर उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया.उन्होंने मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए आगे आएं और संवेदनशीलता के साथ समाज के हर वर्ग का साथ निभायें.
सांसद ने पूर्व पार्षद के पुत्र के निधन पर जताया शोक
पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्व पार्षद पवन राय के सुपुत्र के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि पवन राय न केवल एक जनप्रतिनिधि रहे हैं, बल्कि उनके परिवार से उनका आत्मीय और पारिवारिक संबंध रहा है.पप्पू यादव ने कहा कि, यह दुखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. यह सिर्फ पवन राय के परिवार की नहीं, बल्कि हमारे लिए भी एक पारिवारिक क्षति है. दुख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदना परिवार के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने कहा कि युवा बेटे का यूं असमय चले जाना अत्यंत ही वेदनादायक है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि समाज को ऐसे समय में एकजुट होकर शोकसंतप्त परिवार का संबल बनना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है