पूर्णिया. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर जनमानस में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में भाजपा नेत्री एवं उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने वार्ड संख्या-01 स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में डोर-टू-डोर जाकर स्थानीय नागरिकों को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया. पल्लवी गुप्ता ने लोगों को अरवा चावल एवं आमंत्रण पत्र भेंट कर 15 सितम्बर को शीशाबाड़ी, गुलाबबाग पहुंचने का आग्रह किया. इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं ने भी प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की.पल्लवी गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज विश्व पटल पर भारत की गौरवगाथा लिख रहे हैं. उनका पूर्णिया आगमन हम सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है. मैं हृदय से सभी नागरिकों को आमंत्रित करती हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में शीशाबाड़ी, गुलाबबाग पहुंचकर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

