केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 स्थित गणेशपुर यादव टोला के समीप सड़क किनारे बहियार में एक किसान के चार बीघा खेत का धान का बोझा तथा तीन किसान के मवेशी चारा हेतु तीन बीघा धान की पुआल अचानक लगी आग से जलकर राख हो गयी. घटना बीती रात करीब 11 बजे की बतायी गयी. वही दूर से आग की तेज लपटें देख आसपास के सैकड़ों लोग बहियार पहुंच कर अग्निशमन के सहयोग से बड़ी मशक्कत झेलने के बाद आग पर काबू पा लिया. पीड़ित किसानों में वार्ड संख्या 16 के ही दिलीप यादव,नरेश यादव, गणेश यादव, भोला महतो शामिल हैं. अग्निपीडितो ने जिला प्रशासन से गुहार लगाकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

