8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान के समक्ष शीश नवाते हैं हमारे प्रधानमंत्री : चिराग पासवान

रूपौली उपचुनाव

रूपौली उपचुनाव – पहले पेज के लिए

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को अपनी सभाओं में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री संविधान के समक्ष अपनी शीश नवाते हैं. लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान और आरक्षण के खतरे में होने को जो भ्रम फैलाया, उसमें जनता उलझ गयी. मगर इसके बाद भी केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार बनी है. आज सरकार गठन के एक महीने हो गये. हमारी सरकार संविधान को और मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री चिरागपासवान ने कहा कि अपने जीते जी ना तो संविधान और ना ही आरक्षण पर कोई आंच आने दूंगा. उन्होंने कहा कि असल में विपक्ष की इच्छा ही नहीं है विकास की. इसलिए विपक्ष झूठ का जाल बुनता है.

पीएम ने दिया आंबेडकर को असली सम्मान : जीतनराम मांझी

पूर्णिया. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को अपनी सभाओं में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को असली सम्मान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. कांग्रेस तो अंबेडकर को भूल ही गयी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ बनाया. लंदन में भीमराव संस्थान कायम किया. इधर, विपक्ष बरगलाता है संविधान खतरा में है. सरकार दिसंबर में जायेगी, नवंबर में जायेगी. उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की सरकार का कोई बाल-बांका भी नहीं कर सकता है. मोदी-नीतीश राज में खूब विकास हो रहा है. नीतीश जी भी दलितों का सम्मान करते हैं. मुझे सीएम बनाया, माउंटेन कटर दशरथ मांझी को अपनी कुर्सी दी.

कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या: सम्राट चौधरी

पूर्णिया. पूर्णिया. रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को अपनी सभाओं में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आपातकाल में तो कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या ही कर दी थी. उस आपातकाल का दर्द लेकर बेटी का नाम मीसा रखनेवाले लालू प्रसाद आज कांग्रेस के साथ हैं. अब ये लोग राग अलाप रहे हैं कि संविधान और आरक्षण खतरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel