10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का पूर्णिया को मिला मौक़ा

राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप

राज्य भर से लगभग 400 युवाओं के भाग लेने की संभावना

भव्य और अभूतपूर्व होगी यह साइकिलिंग प्रतियोगिता-पीडीएसए

पूर्णिया. अगले माह होने वाले राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का मौक़ा पूर्णिया को मिलने से पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन में हर्ष का माहौल है. उक्त आयोजन को लेकर रविवार को पूर्णिया जिला स्कूल रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट साइकिल एसोसिएशन के कार्यालय में नवीन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में सभी सदस्यों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेट एसोशिएशन द्वारा पूर्णिया को मेजबानी का अवसर देना पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के लिए गौरव का विषय है. वहीं अध्यक्ष ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में राज्य भर के लगभग 400 युवा (पुरुष) एवं युवतियां (महिला) भाग लेंगे. अध्यक्ष ने चैम्पियनशिप के निमित्त उपस्थित सदस्यों से राय भी मांगी. उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी अपनी राय दिए जाने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में होने वाले इस राज्यस्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता को भव्य और अभूतपूर्व तरीके से किया जाय. अध्यक्ष ने सदस्यों के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी भी सहमति दी. बैठक में इस प्रतियोगिता को लेकर योजनायें एवं रुप रेखा भी तय की गयीं साथ ही इस प्रतियोगिता को बैलौरी चौक से रानीपतरा के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता को भव्य, सफल एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए कार्य विभाग बनाकर टोली का भी गठन किया गया. बैठक में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, शशांक शेखर सिंह (गुड्डू), आदित्य केजरीवाल, राणा प्रताप सिंह, उज्जवल गुप्ता, दीपक कुमार, आलोक कुमार, अमर सिंह, धीरज परासर, तौफीक आलम, पंकज श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, सुनील लोहिया, अमरेन्द्र यादव, राजीव सिंह, राजु झा, रुबी, आदित्य कर्ण, आशीष चौधरी, रितिक राज, नन्दकिशोर सिंह, बरकु भैया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel