डगरूआ. चुनाव को लेकर डगरूआ पुलिस बल की ओर से सघन गश्ती करने के क्रम में बरसौनी व फसिया के बीच चोरी के बिजली तार के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए डगरूआ थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवक जावेद अख्तर साकिन बभनी रहिका वार्ड नंबर एक थाना डगरूआ,जिला पूर्णिया का बताया गया.गिरफ्तार युवक ने बताया कि वे लोग दूसरी जगह से तार की चोरी कर कबाड़ी की दुकान में ऊंचे दाम में बेचते हैं.वहीं गिरफ्तार युवक ने मौके से फरार हुए साथियों की पहचान सोरिब उर्फ शरीफ व असगर दोनों साकिन बभनी रहिका,जबकि शमीम साकिन तेलनिया रहिका के रूप में की.थाना ध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक विरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

