बैसा. अनगढ़ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर नौ लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. इस दौरान हवा लाल दास साकिन मजगामा हाट को शराब के साथ गिरफ्तार किया. मौके से उसका पुत्र शशि लाल फरार हो गया. पूछने पर बताया कि मेरा बेटा शराब कहीं से लाकर देता है. मैं खुदरा बेचता हूं. पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

