श्रीनगर. देसी शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष सुधा रानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत खोखा उत्तर पंचायत के वार्ड 11 खोखा गांव में पोखर के निकट एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीका से एक झोपड़ी बनाकर देसी शराब का धंधा लंबे समय से कर रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी तो खोखा गांव निवासी दिनेश महतो द्वारा देसी शराब का धंधा करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से छह लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

