अमौर. अमौर थानाक्षेत्र की बकेनिया बरेली पंचायत के वार्ड 06 पोठिया गांव में जमीन विवाद में मारपीट व लूटपाट के मामले में अमौर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित नवीन कुमार विश्वास उर्फ बल्लु विश्वास उम्र 32 वर्ष साकिन पोठिया, अमौर पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गांव की एक महिला लक्ष्मी देवी ने अमौर थाना कांड सं 131/25 के तहत मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज कराया. इसमें उसी गांव के शुभम कुमार, इमलेश विश्वास, नागेन्देप उर्फ ध्रुव विश्वास, नवीन विश्वास उर्फ बल्लु विश्वास, सुब्रत कुमार, डोली देवी, नविता देवी को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. सभी अभियुक्तों ने पुराने जमीन विवाद को लेकर बीते 28 मार्च की सुबह लक्ष्मी देवी़ पति इन्द्रानंद विश्वास और उसके बेटे करण कुमार हमला कर घायल कर दिया, जबकि जेवर व नकद 80 हजार लूट लिया. घायल पति को पूर्णिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कांड से जुड़े एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है