केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के जगनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या12 स्थित सौराहा गांव में लीज की जमीन में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दादी-पोती घायल हो गये जिसमें दादी की मौत भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की रात करीब नौ बजे हो गई. घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे की बतायी गयी. बताया गया कि गोकुलपुर गांव के एक व्यक्ति की जमीन सौराहा गाव में है. विशो सिंह पूर्व की तरह इस बार भी उक्त जमीन लीज पर मखाना रोपने के लिए ली थी. उसी जमीन पर दूसरा लीजदार घुटर साह अपनी दावेदारी दे रहा था. दोनों पक्ष में झड़प में विशो सिंह की 80 वर्षीय माता भामा देवी एवं पुत्री आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. भागलपुर मायागंज अस्पताल में सोमवार की रात करीब 9 बजे भामा देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई. पोस्टमार्टम भागलपुर थाना पुलिस द्बारा कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना को लेकर मृतका के पुत्र वादी विशो सिंह ने चम्पानगर थाना में आवेदन देकर गोकुलपुर गांव निवासी दिनेश साह एवं सौराहा गांव निवासी लडडू कुमार, घुटर महलदार, मनोरमा देवी समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव रवि दास ने बताया की वादी के आवेदन पर विपक्षी के विरुद्ध हत्या करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है