14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य तेज करें अधिकारी : डीएम

रुपौली प्रखंड की कोयली सिमरा पूरब ,कोयली सिमरा पश्चिम, भौवा परबल, विजय मोहनपुर आदि पंचायत के लगभग 15 से ज्यादा गांवों में नदी का पानी खेतों तथा निचले इलाकों में फैल गया है.

रुपौली प्रखंड के 15 से ज्यादा गांवों में फैला पानी, प्रशासन सतर्क

पूर्णिया. गंगा नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से जिले के रुपौली प्रखंड की कोयली सिमरा पूरब ,कोयली सिमरा पश्चिम, भौवा परबल, विजय मोहनपुर आदि पंचायत के लगभग 15 से ज्यादा गांवों में नदी का पानी खेतों तथा निचले इलाकों में फैल गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह सतर्क है और लगातार स्थिति का जायजा ले रही है. इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने रविवार को सभी विभागों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में डीएम ने सभी विभाग को प्रभावित पंचायतों में जाकर अपने-अपने विभाग से किये जाने वाले राहत कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में अंचलाधिकारी ने बताया कि जल भराव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की समस्या उत्पन्न हो गयी है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी धमदाहा को सभी प्रभावित पंचायतों में आज ही शौचालय की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चार चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है.

जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपना-अपना मेडिकल कैंप प्रभावित पंचायतों में अविलंब लगायें एवं मनुष्य तथा पशु के उपयोग की दवाओं का वितरण भी करें. साथ में अगर कहीं भी पशु चारा की समस्या है तो पशु चारा की उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. गांव गांव में घूम कर पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं का इलाज कराने का कार्य करें. बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी को फसल क्षति सर्वे का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया, ताकि पानी घटने पर क्षति का आकलन कर तुरंत फसल क्षति संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजा जा सके. सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पूर्णिया प्रणव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एवं जिला आपात कालीन संचालन केंद्र 24×7 संचालित है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पूर्णिया, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पूर्णिया,अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रुपौली, अंचल अधिकारी रुपौली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रुपौली मौजूद थे.

टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

सभी लोगों से अपील है कि किसी भी आपातकालीन समस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 06456242317, 06454242319, 06454242320 पर संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel