केनगर प्रखंड मुख्यालय में हुई पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा बिजली और कृषि से संबंधित मुद्दा केनगर. केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज एवं उप प्रमुख विजय मिस्त्री के द्बारा संयुक्त रूप से की गयी.बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार कर रहे थे. बैठक में खासकर बिजली,कृषि से संबंधित समस्या का मुद्दा छाया रहा. सदन में सदस्यों ने बताया कि समस्या का निदान नही होना बड़ी समस्या है क्योंकि पूर्व में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जो प्रस्ताव लिये गये थे,वह आज तक पूरा नहीं किया गया है.इस लिए आगामी आने वाले पंचायत समिति की बैठक में पूर्व के प्रस्ताव पर समीक्षा की मांग की गयी.गोआसी पंचायत के समिति सदस्य मो. मुमताज ने कहा कि गोआसी पंचायत के चकला गांव एवं रहुआ पंचायत में किसानों ने कृषि सिंचाई के लिए कंज्यूमर बन मीटर ले तो लिया है, परन्तु कई माह बीत गये, अब तक बिजली खंभा और ट्रांसफरमर नहीं लगा है.विडम्बना है कि एक ही ट्रांसफरमर पर सात सौ ज्यादा किसान तार का टोका लगाकर बिजली मोटर से सिंचाई करने पर विवश हैं. पोठिया रामपुर पंचायत के समिति सदस्य मो. मतीन ने कहा कि वार्ड संख्या-7 स्थित रामपुर गांव में कृषि सिंचाई के लिए बिजली विभाग बिजली खंभा और तार तो लगा दिया परन्तु ट्रांसफरमर नहीं लगने से खंभा और तार को अज्ञात चोरों द्बारा चोरी कर ली गई है. गंगेली पंचायत के समिति सदस्य दिलीप शर्मा ने कहा कि पेंशन के लिए लाभुक जिंदा है, लेकिन विभाग के साइट पर लाभुक को मृत घोषित कर दिया गया है. बैठक में बीडीओ,सीडीपीओ अमृता वर्मा, पीओ सौरभ सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डा. भाष्कर प्र. सिंह, बिजली जेई स्नेहा संगम, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार गौरव,कृषि समन्वयक गणेश भारती, आवास पर्यवेक्षक ओशो विवेक, भ्रमणशील पशु चिकित्सक द्बारा विकास योजनाओं से संबंधित विषय पर जानकारी दी गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल, मुखिया शुशील उर्फ बमबम महतो, मंगल ऋषि, मो0 रियाज,डा0 चंचल कुमारी एवं समिति सदस्य कुमारी शबनम, मो तबरेज़ आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

