धमदाहा. धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के कुकरोन पश्चिम पंचायत स्थित पंचायत भवन खनुवा में मुखिया अफसाना बेगम की अध्यक्षता में महाग्राम सभा आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से बाल विवाह, दहेज प्रथा व स्वच्छ भारत मिशन सहित पंचायत में चल रहे विभिन्न कार्यो पर चर्चा की गयी.इस मौके पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व उक्त पंचायत के पंचायत सचिव व सभी आंगण बाड़ी सेविका व एएनम, विकास मित्र, पर्यवेक्षक, किसान सलाहकार आदि सभी कर्मी व ग्रामीण सभा में भाग लिया.मुखिया अफ़सना बेगम ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्य रूप से बाल विवाह व दहेज प्रथा के बारे में समाज को जागरूक किया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि साजिद अंजुम, सौरभ कुमार, मो. कमाल, ललन यादव, मुन्ना मुर्मू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो. 26 पूर्णिया 29- ग्राम सभा की अध्यक्षता करती मुखिया ……….. सर विज्ञापनदाता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

