23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जीविका दीदियों का होगा अपना बैंक, सरकार ने दी मंजूरी : श्रवण कुमार

श्रवण कुमार बोले

पूर्णिया. जिले के कसबा प्रखंड के घुरदौर पंचायत में गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की आकांक्षाओं को नीति में ढालते हुए बिहार सरकार ने जीविका दीदियों के लिए जीविका बैंक खोलने का निर्णय लिया है. यह बैंक राज्य से लेकर जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर कार्य करेगा जिसमें अधिकतम संख्या में जीविका दीदियां कार्य करेंगी. अब आपको अपने स्वयं के बैंक से आसानी से ऋण उपलब्ध होगा. जिस प्रकार जीविका दीदियों की मांग पर राज्य सरकार ने वर्ष 2016 से राज्य में पूर्ण मद्यनिषेध लागू किया, उसी प्रकार राज्य की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को एक-एक कर राज्य सरकार पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है. समाज के सबसे निचले पायदान पर मौजूद परिवारों को जब तक मुख्य धारा में नहीं ले आयेंगे तब तक हमें चैन नहीं है.

प्रखंड व अंचल कार्यालय की सफाई का जिम्मा भी दीदियों को

महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि अब राज्य भर के सभी 534 प्रखंड तथा अंचल कार्यालय की साफ़ सफाई का काम जीविका दीदियों को दे दिया गया है. इससे तीन हजार से अधिक जीविका दीदियों को रोजगार हासिल होगा. दीदी की रसोई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला तथा अनुमंडलीय अस्पतालों में सफलता पूर्वक जीविका दीदियों के द्वारा भोजन की उपलब्धता करायी जा रही है. बालिका सायकिल योजना के लागू होने से आज 9 लाख से अधिक लड़कियां उच्च विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. पंचायती राज संस्थानों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने महिलाओं का समाज में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित की है. आज स्वास्थ्य हो या शिक्षा, पुलिस हो या व्यापार सभी क्षेत्रों में बिहार की महिलायें नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.

शराब बंदी के बाद 11 प्रतिशत नये घरों में दूध की खपत

शराब बंदी के फायदे को गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि शराब बंदी के बाद 11 प्रतिशत नए घरों में दूध की खपत होने लगी. 40 प्रतिशत से अधिक लोग रेडीमेड वस्त्र का उपयोग करने लगे. दुर्घटना की प्रतिशत बहुत कम हो गयी. इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उप विकास आयुक्त पूर्णिया चंदिमा अत्री, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक,ओम प्रकाश मंडल तथा जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कसबा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.

1449 जीविका महिला ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम

ज्ञात हो कि महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 18 अप्रैल से जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है. आज 42 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. अभी तक कुल मिलाकर 1449 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. 14 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 2424 ग्राम संगठन भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel