डीएम ने नये सिविल इन्क्लेव के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का लिया जायजा पूर्णिया. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के निकट नये सिविल इन्क्लेव के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है. अब सिर्फ फायनल टच दिया जा रहा है. अगले माह के 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नव निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने नये सिविल इन्क्लेव के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के विभिन्न निर्माण कार्यों और कनेक्टिंग सड़क निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी कार्य पूर्ण हो गया है. अब केवल फाइनल टच दिया जा रहा है. हालांकि आरडब्लूडी द्वारा कनेक्टिंग सड़क निर्माण का कार्य अपेक्षाकृत धीमी है. जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर सभी कनेक्टिंग सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित एसओपी के अनुरूप पूरा करें. 15 सितंबर को पीएम करेंगे उद्घाटन गौरतलब है कि अगले माह 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सारी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. इसी तैयारी के सिलसिले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पिछले दिनों पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उनकी अध्यक्षता में अधिकारियों की हाइलेबल मीटिंग हुई. डिप्टी सीएम ने सारी प्रक्रियापूरा कर 5 सितंबर तक एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर का निर्देश दिया था. 17 सितंबर से भरेगी पहली उड़ान पूर्णिया एयरपोर्ट को अपना कोड मिल गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट का कोड है PXN (पीएक्सएन). इसी कोड से पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 17 सितंबर से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू होगी. बाद में यहां से दिल्ली और कोलकाता के आलावा मुंबई बेंगलुरु, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

