27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिशा नये दौर का रूप है बढ़ता बजट, बढ़ता बिहार : कृष्ण कुमार मंटू

बजट में किये गये प्रावधानों पर की चर्चा

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने बजट में किये गये प्रावधानों पर की चर्चा

बिहार सरकार की गत वर्ष की उपलब्धियों की दी विस्तृत जानकारी

पूर्णिया. बिहार सरकार द्वारा सूबे के विकास को लेकर प्रस्तुत बजट में किये गये प्रावधानों की जानकारी देने के लिए बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू रविवार को पूर्णिया पहुंचे. स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दरम्यान श्री मंटू ने इस बार के बजट को बढ़ता बजट, बढ़ता बिहार नई दिशा नया दौर का रूप बताया. उन्होंने मुख्य रूप से बिहार सरकार की गत वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए आगामी बजट में प्रावधानों के बारे में सभी को अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार तथा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार डबल इंजिन की भांति कार्य कर रही है. उन्होंने कहा 38.169 हजार करोड़ की इस बजट में पूर्णिया के लिए बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट का विस्तार, सुल्तानगंज, रक्सौल, राजगीर में भी ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट का निर्माण स्थापना को स्वीकृति मिली, 10.5 करोड़ महिलाओं को 90 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया गया, कृषि योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को लाभ देने की स्वीकृति मिली, शिक्षा क्षेत्र में भी छात्रवृति दुगनी की गई. बिहार में निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, खाद्य प्रसंस्करण नीति, बिहार प्लाटिक विनिर्माण प्रोत्साहन नीति के गठन को स्वीकृति दी गयी. मंत्री ने कहा सबसे महत्वपूर्ण मिथिला और कोसी में बाढ़ की विभीषिका को रोकने के लिए राशि को बढ़ाकर 11 हजार करोड़ की गयी है. पश्चिमी कोसी परियोजना के द्वारा किसानों के लिए सिचाई सुविधा बढ़ेगी. मंत्री श्री मंटू ने कहा कि पूर्णिया और इस क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रूपये मखाना किसानों के जीवन समृद्धि के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. केंद्र और राज्य की सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने राज्य सरकार के बजट को बिहार को आगे बढाने के संकल्पों वाला बजट बताते हुए इस बजट में सभी के हितों वाला बजट बताया. उन्होंने कहा इस बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा व्यापार को व्यापकता देने के लिए सरकार की इच्छ शक्ति प्रदर्शित होती है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, जनता दल यू के जिला अध्यक्ष प्रकाश पटेल, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, क्रांति देवी, अर्चना साह, नुतन गुप्ता के अलावा निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, जिला महामंत्री संजीव सिंह, सुजीत सिन्हा, पुलक, विजय राय, संजय पोद्दार, अंगद मंडल, संजय मिर्धा, अभ्यम लाल, अजित सिन्हा, दिवाकर कर्ण आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें