भवानीपुर. भवानीपुर–श्रीपुर मुख्य मार्ग पर सिंधियान ड्रैनेज के समीप तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बीते शुक्रवार की संध्या की है. हादसे में घायल महिला की पहचान सिंधियान निवासी शंभू सिंह की 38 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है.ग्रामीणों की मदद से घायल महिला और बाइक चालक को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार मृगेश एवं स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. इलाज के दौरान बाइक चालक अस्पताल से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

