कसबा. प्रखंड के नयी प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही बीडीओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य रहेगा. कसबा सीओ रीता कुमारी से बीडीओ ने प्रभार लिया. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, राजस्व अधिकारी हफीजुर्रहमान ने बीडीओ को स्वागत किया. स्वागत के उपरांत उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों में तेजी आएगी. नयी बीडीओ ने कहा कि प्रखंड का चहुमुंखी विकास करना उनका मकसद है सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा. मौके पर प्रखंड कर्मियों ने बीडीओ को बुके देकर स्वागत किया सभी आगंतुकों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

