10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया सदर विधानसभा का एनडीए सम्मेलन कल, सम्राट चौधरी आयेंगे

सम्राट चौधरी आयेंगे

सम्मेलन की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक पूर्णिया. आगामी 29 अगस्त को कला भवन में आयोजित होने वाले पूर्णिया सदर विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को विधायक कार्यालय में एक बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा, जदयू, लोकशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने की. बैठक में 29 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी, हरीश सहनी, विधान पार्षद संजय सिंह, प्रदेश नेता वेद प्रकाश पांडेय, योगेंद्र चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. विधायक श्री खेमका ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल पूर्णिया सदर विधानसभा में एनडीए की एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारी बहुमत के साथ जीत सुनिश्चित करने का संकल्प भी लेगा. हमारा लक्ष्य बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को संगठित कर एनडीए को और मजबूत करना है. बैठक में मंडल पदाधिकारियों और शक्तिकेंद्र प्रमुखों को सम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी. विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूर्णिया कला भवन में आयोजित इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर बूथ से कर्मठ कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदयू महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, लोजपा (रामविलास) के प्रशांत झा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रेम प्रकाश मंडल, भाजपा जिला महामंत्री संजीव सिंह, अरुण राय पुलक, संजय पोद्दार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता बर्मन, विधानसभा भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रकाश दास, विधानसभा संयोजक संजय मिश्रा और विधानसभा प्रभारी अवधेश साह सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel