पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक क्विज प्रतियोगिता करायी गयी. नाबार्ड के पदाधिकारियों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सतर्कता, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा. क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नव्या कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार सिमरन सुमन को तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से छोटी कुमारी एवं नेहा कुमारी को प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने की. उन्होंने कहा कि सतर्कता अभियान हमारे समाज में नैतिक मूल्यों को सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया. इस अवसर पर प्रो. सुमन कुमार एवं प्रो. कुमार कार्तिक भी उपस्थित रहे. अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

