10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सुरक्षा को लेकर किसानों के साथ नाबार्ड ने किया संवाद

बैंकिंग, जन सुरक्षा साथ ही साइबर सुरक्षा सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी

पूर्णिया. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार और भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक शैलेश कुमार के निर्देश पर कृत्यानंद प्रखंड स्थित पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपूर के किसानों, ग्रामीणों, बैंक के ग्राहक और जीविका दीदी के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बैंकिंग, जन सुरक्षा साथ ही साइबर सुरक्षा सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. जिसका संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई. श्री झा ने लोगों को बचत के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है, छोटी छोटी बचत से बड़ी बचत होती है. उन्होंने सभी से सोच समझकर रूपये खर्च करने के लिए भी प्रेरित किया. इसके अलावा लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक में किसी भी तरह की बैंकिंग से जुडी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 14448 पर शिकायत दर्ज करने के साथ साथ डिजिटल अरेस्ट, किसी तरह की धोखाधड़ी अथवा ठगी के मामले में साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा. इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार ने उपस्थित किसानों के साथ संवाद भी किया. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मुकेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम मे महादेव कुमार का भी सहयोग रहा. इस तरह के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक को साधुवाद कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel