Murder in Bihar: रामनवमी की रात बिहार के पूर्णिया मे बाइक सवार तीन अपराधियों ने कंपाउंडर के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी से पहले बदमाशों ने कंपाउंडर से उसकी बाइक छीनी फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना पूर्णिया के. हाट थानाक्षेत्र के कोर्ट स्टेशन रेलवे फाटक की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर SDPO पंकज शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक युवक की पहचान पूर्णिया के बीकोठी थानाक्षेत्र के निपानिया गांव के रहने वाले विजय कुमार के रूप में की गई है.
सीने में मार दी गोली
मृतय विजय के. हाट थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड नंबर 17 में किराए का कमरा लेकर रहता था. साथ ही वह शहर के लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में कंपाउंडर के रूप में काम करता था. हर रोज की तरह विजय पैथोलॉजी का काम खत्म करने के बाद रात में वापस अपने कमरे पर लौट रहा था. इसी क्रम में जब वह के. हाट थानाक्षेत्र के कोर्ट स्टेशन रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो अंधेरे और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उससे उसकी बाइक छीन ली. छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों में से एक ने पिस्टल निकालकर विजय के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश छिनतई की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना की जानकारी स्थानीय शंभू कुमार ने दी.
स्थानीय लोग लेकर पहुंचे अस्पताल
घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग विजय को लेकर GMCH पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. मामले को लेकर सदर SDPO पंकज शर्मा ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ अस्पताल पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ALSO READ: नीरा उत्पादकों के लिए खुशखबरी! अब पेड़ मालिक के साथ पासी को भी मिलेगा पैसा