पूर्णिया. बीते रात पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के शांति नगर ततमा टोली स्थित नैवालाल चौक निवासी स्वर्गीय मृत्युंजय चौधरी के पुत्र और टोटो चालक साकेत कुमार चौधरी के घर में भीषण आग लग गयी. इस दुखद घटना में परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया. अनाज का एक दाना तक नहीं बचा, और समूची संपत्ति आग की लपटों में स्वाहा हो गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने तुरंत अपने सहयोगियों को मौके पर भेजने का निर्देश दिया. सांसद के स्पष्ट निर्देश पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, जहांगीर, सुशीला भारती, नूतन सिंह, कृष्णा यादव, सुनील पासवान, इमरान अली सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें राहत पहुंचाया. सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक किसी के घर का चूल्हा नहीं जलेगा, तब तक मेरा चैन से बैठना मुमकिन नहीं. यह सिर्फ आग नहीं, एक मेहनतकश परिवार की वर्षों की तपस्या का अंत है, और मैं इस क्षण उनके साथ हूं. सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन से भी इस मामले में त्वरित राहत व पुनर्वास की मांग की है, और आश्वस्त किया है कि यदि परिवार को आगे किसी भी तरह की मदद या इलाज की जरूरत पड़ी, तो वह निजी तौर पर हर स्तर पर सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है