पूर्णिया. जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंद्ररही गांव में आयोजित पूर्व मुखिया स्वर्गीय केदार मेहता के श्रद्धांजलि सभा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस अवसर पर उन्होंने स्व. मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे पूर्व मुखिया के साथ-एक सरल, मिलनसार और समाजसेवी व्यक्ति थे, जिनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज की नींव होते हैं, और उनका जाना अपूरणीय क्षति है. इनसे मेरा बचपन से मेरा परिवारिक रिश्ते था. वह बड़े भाई के समान थे और हर दुख सुख हमारे साथ खडे रहते थे. उन्होंने ईश्वर से स्व. केदार मेहता की आत्मा की चिर शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की. सांसद के साथ कई स्थानीय नेता एवं ग्रामीण भी इस अवसर पर उपस्थित थे. इस मौके पर, महेश्वरी मेहता, राजेश यादव,बबलू भगत, सुनिल राय, पूर्व मुखिया अनिल मेहता, पूर्व मुखिया मो जहीर, विजय यादव, जिला परिषद नोशाद आलम, मो सोयेब, ई सुनिल यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है