पूर्णिया. के नगर प्रखंड के भौकराहा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पप्पू यादव ने फीता काटकर किया. सांसद ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन और टीम भावना सिखाता है. सांसद श्री यादव ने भी अपनी ओर से टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांसद यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं.सांसद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा में भी अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि युवा हमारे समाज और देश का भविष्य हैं.उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे मंचों का उपयोग करना चाहिए.इस मौके पर प्रतिनिधि सफिक आलम, मुखिया मो रफिक, पूर्व मुखिया मनोज यादव, प्रवक्ता राजेश यादव, कुनाल चौधरी, समिति सदस्य तवरेज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है