धमदाहा. चंपावती पंचायत में कोसी नदी में डूबे युवक का शव देर शाम मिलने के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा है. मृतक नीरज के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है. पीड़ित पिता कन्हैया कुमार शर्मा बिलख कर कहते कि बहुत कठिनाइयों से बेटे को पढ़ा लिखा कर आइपीएस बनाना चाहते था लेकिन सारा सपना धरा कि धरा रह गया. शायद किस्मत कुछ और ही मंजूर था. यह कहकर मृतक नीरज के पिता फूट फुट कर रोने लगते. वहीं मां बेहोशी की हालत में है. मृतक युवक नीरज इंटर में पढाई करता था और पढने में काफी तेज था .वहीं नीरज के पिता की चंपावती बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. नीरज पढ़ाई करने के साथ-साथ दुकान में पिता के हाथ भी बंटाता था. मृतक नीरज के घर चंपावती पंचायत के मुखिया संजय झा भी मौके पर पहुंचकर संवेदना व्यक्ति की. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम भी घटनास्थल पर मौजूद थे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

