14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव के दौरान एसएसबी से समन्वय कर बंगाल सीमा की करें निगरानी : एसडीपीओ

बैसा

बैसा. बायसी एसडीपीओ जितेन्द्र पांडे ने बैठक में थानाध्यक्षों को चुनाव के मद्देनजर अपने – अपने क्षेत्र में चिन्हित अपराधियों, वारंटियों दागी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के साथ अराजक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि विधानसभा चुनाव को हरहाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त सम्पन्न करने के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें. शराब, हथियार, अधिक रकम लेकर चलने वालों को नियंत्रित करने के लेकर सघन छापेमारी व नियमित वाहन चेकिंग का आदेश दिया. लंबित कांड को समय से निष्पादन करने पर जोर दिया. चुनाव को देखते बंगाल सीमा से लगे सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को शराब तस्करी को सख्ती से रोकथाम करने पर बल दिया. अपराधियों, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया. पुलिस, एसएसपीबी के साथ समन्वय से सीमा पर नियमित पेट्रोलिंग किया जाने का निर्देश दिया ताकि चुनाव में बंगाल के रास्ते किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा गड़बड़ी किये जाने पर रोक लगायी जा सके. चुनाव के पूर्व सभी संवेदनशील बूथों की सुरक्षा चाकचौबंद करने की दिशा में खुफिया संवाद संकलन करके क्षेत्र में सामाजिक तत्वों, उपद्रवी तत्वों पर कार्रवाई करने का सख्त आदेश दिया . बैठक में मुख्य रूप से रौटा थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव, अनगढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार, बीडीओ राज कुमार चौधरी, पुअनि कुमार गौतम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel