प्रतिनिधि,बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर क को आदर्श संकुल संसाधन केंद्र घोषित किया गया है. इस केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को प्रधानाध्यापक डाक्टर आनन्द मोहन सिंह, श्यामा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटोत्तर के प्रधानाध्यापक मंजूर आलम, मध्य विद्यालय महिखण्ड अनुसूचित जाति के प्रधानाध्यापक सह संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के समन्वयक ललन कुमार ने फीता काट कर किया. संचालक डाॅ सिंह ने संकुल संसाधन केंद्र के महत्व एवं उद्देश्य को विस्तृत रूप से बताया.समारोह मे राजकुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, गोपाल कुमार, कुमारी रश्मि राणा, अब्दुल जब्बार, राजेश कुमार, सरफराज अहमद, शिखा प्रीतम, भरत कुमार, रवि कुमार, दिलकुशा, शारिब जिया, मो कौसर, शंकर कुमार रजक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

