जलालगढ़. नये साल के आगमन से पहले जलालगढ़ पुलिस ने दो कार में 206 लीटर विदेशी शराब जब्त कर तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह को गुप्त सूचना मिली कि बांध टोल एकम्बा की ओर से दो वाहनों में विदेशी शराब लाया जा रहा है. इसको लेकर एकम्बा भांट टोल के निकट वाहन जांच शुरू की गयी. इसी क्रम में दो वाहन पहुंचा. पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों पर सवार व्यक्ति भागने लगा. पुलिस बल ने खदेड़कर तीन व्यक्ति को पकड़ा. जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. मौके पर पुलिस बल ने वाहन की जांच की तो दोनों वाहनों में विदेशी शराब जब्त कर गिरफ्तार धंधेबाज को जलालगढ़ थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान तीनों धंधेबाज ने बताया कि मो खालिद जो अररिया का रहने वाला है, उसे ही पता था कि यह शराब कहां डिलीवरी करना है. तीनों गिरफ्तार ने बताया कि शराब का डिलीवरी जलालगढ़ के एकम्बा पंचायत अंतर्गत खाता हाट में ही होना था. गिरफ्तार तीनों धंधेबाज में पहला गय्यारी वार्ड संख्या 15 निवासी पवन यादव पिता स्व प्रदीप यादव, दूसरा कविलासा रानीगंज निवासी बाबू साहेब उर्फ भोलू पिता सुरेंद्र यादव और तीसरा मटियारी वार्ड संख्या 10 निवासी राकेश पासवान पिता झंडुलाल पासवान बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों से 19 ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गई है. इसकी कुल मात्रा 205.56 लीटर है. जब्त एक कार बीआर 11 बीएन 5109 नम्बर की डिजायर और बीआर 07 एएल 2443 वेन्यू कार है. जलालगढ़ पुलिस ने सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और मौके से फरार मो खालिद सहित दोनों वाहनों के मालिक पर थाना कांड संख्या 257/25 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

