बैसा (पूर्णिया). उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशाबाड़ी में सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रधानाध्यापक मो आदिल अनवर की देखरेख में हुआ. मेले में सीआरसी क्षेत्र के छह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार की गई शिक्षण सहायक सामग्रियों की प्रदर्शनी लगायी. मेले में भाग लेने वाले विद्यालयों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशाबाड़ी, मध्य विद्यालय शीशाबाड़ी, मध्य विद्यालय पारा पूर्णिया, मध्य विद्यालय दोमोहनी, प्राथमिक विद्यालय कर्बला और प्राथमिक विद्यालय डकैता शामिल रहे. छात्रों द्वारा गणित, विज्ञान, भाषा और पर्यावरण अध्ययन सहित विभिन्न विषयों से जुड़े टीएलएम प्रस्तुत किए गए.इस अवसर पर शिक्षक संजय निराला, मोअज्जम आलम, राजिक, फातमा खातून, गुंजन कुमार झा, विभेष कुमार झा, अमृतेश कुमार, पूनम, पूजा, अजय, नवनीत सुमन, ऋचा, दानिश इकबाल विवेक, मिनहाज, फरोजा, दानिश ,शादाब, मुगनी तला, आलोक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

