बैसा. बैसा प्रखंड के बलुआ गोस्तरा पंचायत के फेरू पोखरिया से घटारो जानेवाली सड़क के मरम्मत और अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने किया. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बनायी जा रही है. इस अवसर पर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से लोग इस मार्ग की बदहाली से जूझ रहे थे. बरसात के दिनों में इस पर चलना दूभर हो जाता था, जिससे आमजन को आवाजाही और दैनिक कार्यों में परेशानी होती थी. सड़क के मरम्मत और अनुरक्षण के बाद अब लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में और भी सड़कों की मरम्मत और नई योजनाओं को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

