11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक की सूचना नहीं देने पर विधायक नाराज, डीएम से की शिकायत

डीएम से की शिकायत

पूर्णिया. रूपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने रूपौली अंचल के सीओ के खिलाफ डीएम को एक पत्र सौंपा है तथा इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सीओ द्वारा उन्हें बिना सूचना दिये ही, बाढ राहत के लिए 25 अगस्त को अनुश्रवण समिति की बैठक कर ली गयी. इसकी कोई लिखित या मौखिक सूचना उन्हें नहीं दी गई थी, जो प्रोटोकाॅल का सरासर उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल भी आयी बाढ में उनके द्वारा अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें सूची के अवलोकन के बाद भी अनेक पीडित परिवारों को अनुग्रह राशि नहीं दी गई थी, जबकि कुछ मृतक के खाते एसबीआई शाखा के खाता संख्या 33637287509 में भी अनुग्रह की राशि भेज दी गई थी. ठीक उसी प्रकार इसबार भी सूची तैयार की गई है, जिसकी जांच आपके स्तर से करने की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि कोई पीडित लाभ से वंचित नहीं रह जाये.इसके अलावा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ भी सीओ का व्यवहार बेहद चिंताजनक है. उन्होने डीएम से प्रोटोकाॅल उलंघन की जांच के बाद कार्रवायी के साथ-साथ, अपनी निगरानी में 2025 में आयी बाढ से पीडित लोगों को राहत देने के लिए सूची तैयार करने का आग्रह किया है ताकि कोई पीड़ित वंचित नहीं रह पाए. उनके साथ उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह भी मौके पर मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel