10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किक बॉक्सिंग में मिल्लिया की छात्राओं ने दूसरे व तीसरे स्थान पर जमाया कब्ज़ा

महिला सशक्तीकरण

पूर्णिया. महिला सशक्तीकरण एवं जमीनी स्तर पर लड़कियों की खेलों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अस्मिता खेलो इंडिया भारत सरकार की एक पहल है. इसके लिए विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, एथलेटिक्स, योगासन, साइकिलिंग इत्यादि में लीग और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि नई प्रतिभाओं की खोज की जा सके और उन्हें आगे बढ़ने का एक मंच मिल सके. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के खेल भवन में किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया. मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग की कक्षा ग्यारहवीं की दो छात्राओं टीया झा और श्रद्धा सुमन ने इस किक बॉक्सिंग लीग में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. टीया झा और श्रद्धा सुमन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सह निदेशक डॉ असद इमाम ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई और खेल एक सहगामी प्रक्रिया है जिसमें हर छात्र छात्रा को आगे आना चाहिए. ट्रस्ट के सदस्य मोहम्मद कैसर इमाम ने भी दोनों छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. ट्रस्ट के सहायक निदेशक इंजीनियर आदिल इमाम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल न केवल मनोरंजन करता है बल्कि एक स्वस्थ शरीर का भी निर्माण करता है. वहीं विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अमित कुमार के अनुसार मिल्लिया के बच्चे खेल और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखते हुए आगे बढ़ते हैं. मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य युगल किशोर झा ने छात्राओं की बेहतरीन उपलब्धि को विद्यालय की श्रेष्ठ उपलब्धि बताया और कहा कि खेल के माध्यम से भी बच्चे अपना भविष्य संवार सकते हैं. पढ़ाई के साथ ही खेल भी उतना ही महत्व रखता है. खेलों से मस्तिष्क भी स्वस्थ्य रहता है परिणामस्वरूप पढ़ाई में अच्छे परिणाम आने की संभावना बढ़ जाती है. टीया झा और श्रद्धा सुमन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं हैं. बताते चलें कि मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ ही खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का काम करता है. विद्यालय की छात्रा टीया झा एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न खिलाड़ी है जिसने पूर्व में भी विभिन्न खेलों में पदक जीतकर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel