पूर्णिया. मौसम की बरसाती गतिविधियां अभी जारी रहने वाली हैं. बुधवार को दिन में बादल आते-जाते रहे पर बारिश नहीं हुई. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गुरुवार को बारिश की बौछार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग द्वारा 11 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान धूल भरी आंधी और वज्रपात के आसार भी हैं. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो इसमें 14 सितम्बर तक बारिश के संकेत दिए गये हैं. इसके साथ ही तापमान के थोड़ा ढीला होने की संभावना बतायी गई है. इस पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम इंडेक्स के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी आने के आसार हैं जबकि शुक्रवार को भी तापान्तर में फासला रहने की उम्मीद है. इस बीच बादलों के बीच बुधवार की सुबह हुई. बारिश की संभावना बनी थी पर पूरे दिन बारिश नहीं हुई जबकि पूरे दिन बादल आते-जाते रहे. इस दौरान उमस ने लोगों को काफी परेशान किया. आम लोगों की इस परेशानी को बिजली कंपनी ने कुछ ज्यादा बढ़ा दिया. शहर के पूर्वी इलाकों में बिजली का सप्लाई सिस्टम बार-बार बाधित रहा. बिजली की ट्रिपिंग के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

