9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदयात्रा निकालकर लोगों को दिया गया स्वदेशी अपनाने का संदेश

स्वदेशी जागरूकता पदयात्रा

स्वदेशी जागरूकता पदयात्रा

पूर्णिया. शहर के पॉलिटेक्निक चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘स्वदेशी अपनाओ संकल्प अभियान’ के तहत घर-घर संपर्क एवं जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी. इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय खेमका शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से संवाद कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया तथा हैंडबिल,पत्रक और स्टीकर वितरित कर अभियान को सफल बनाया. रामनगर स्थित सुभाष चंद्र बोस स्मारक से लेकर पॉलिटेक्निक चौक तथा पूर्णिया रेलवे स्टेशन शनिमंदिर से खुश्कीबाग हाट तक स्वदेशी जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गयी.इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर हमसब विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में सहभागी बने. स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा विश्व स्तर पर बढ़ी है और दुनिया भारत को आशाभरी नजरों से देख रही है. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है “लोकल को वोकल बनाइए और लोकल को ग्लोबल बनाइए”. इसके लिए देश के हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है.आज स्वदेशी उत्पाद देश, प्रदेश और पूर्णिया के बाजारों में उपलब्ध हैं, जरूरत है हम अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने आम जनता से अपील की स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि भारत तेजी से विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ सके. कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय मिश्रा, राजकुमार यादव, अमित महतो, अमित गुप्ता, अनुपमा झा, रुपेश शर्मा, जितेन्द्र मंडल, रंजीत पासवान, पुष्पा राय, सुमन शर्मा, कोशल्या देवी, पवन सहनी, देवेन्द्र शर्मा, मुन्ना ठाकुर, हेप्पी सेन, शंभू मंडल, नवल राय, रतन चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel