पूर्णिया. राजकीय पुस्तकालय निर्माण कार्य में घालमेल को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है. इस संबंध में वार्ड पार्षद समसुन खातून एवं फातिमा सहित दर्जनों लोगों की हस्ताक्षर युक्त डीएम को सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम द्वारा शहर के थाना चौक चौक पर बन रहे पुस्तकालय में अनियमितताएं बरती गयी है. आवेदन में भवन की दीवारों में जल रिसाव , बिजली के अंडरवायरिंग में गड़बड़ी, पुस्तकालय की दीवार, छत व फर्श पर निर्माण दोष आदि का जिक्र किया गया है. डीपीआर और स्वीकृत मानक के अनुसार कार्य नहीं किएजाने की चर्चा करते हुए निवेदन किया गया कि पुस्तकालय निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच करायी जानी चाहिए. वहीं पार्षदों में कृष्ण कुमार पासवान, प्रीति पांडेय, राजीव रंजन सहाय, विलाश चौधरी, सुरेश सिंह, स्वपन घोष, पार्षद प्रतिनिधि शकील, रहीम अंसारी सहित प्रियांशु कुमार साह, भूषण कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, रोहित प्रसाद राय, राकेश कुमार, आनंद गुप्ता आदि के हस्ताक्षर युक्त डीएम को सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

