पूर्णिया. विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद 17 सितंबर को अपने 61वें स्थापना दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रहा है. यह अभियान पूरे देश में एक साथ एक ही दिन आयोजित होगा. तेयुप द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि तेरापंथ युवक परिषद त्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत असंख्य युवाओं के सकारात्मक सहयोग से भारत सरकार के साथ मिलकर यह आजोजन करने जा रहा है. इसमें एक ही दिन मे पूरे देश में 7500 से अधिक रक्तदान शिविरो का आयोजन कर नया कीर्तिमान रचने की कोशिश की गई है.इसकी तैयारी में तेयुप के युवा कार्यकर्ता का समूह पूरे उत्साह के साथ जुटा है. इसी कड़ी मे तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग के अध्यक्ष अरुण संचेती, मंत्री रवि बोथरा,मोहित संचेती, प्रवीण नोलखा, नैतिक संचेती, भारत दुग्गड़, प्रशांत पुगलिया, मुकेशजी सिंघि समेत पूरी टीम तैयारी में लगी है. बुधवार 17 अगस्त को तेरापंथ भवन गुलाबबाग में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान का सिलसिला जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

