22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदस्यों से बैंक की स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने का किया आह्वान

यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, बिहार स्टेट की बैठक एक होटल में आयोजित की गयी. जिसमें पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों से आये कुल 28 सदस्यों ने भाग लिया.

पेंशन संबंधी विभिन्न मामलों को लेकर एसोसिएशन की हुई बैठक

पूर्णिया. यूको बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, बिहार स्टेट की बैठक एक होटल में आयोजित की गयी. जिसमें पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिलों से आये कुल 28 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन के वरीय सदस्य बाबा बैद्यनाथ झा ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राज्य महासचिव एसएम अहमद ने बताया कि बैंक पेंशनर्स के पेंशन अपडेशन और कम्युटेशन का मामला लंबे समय से लंबित हैं और एसोसिएशन द्वारा लगातार इंडियन बैंक एसोसिएशन और वित्त मंत्रालय के समक्ष इसे उठाया जा रहा है. इसके अलावा भी कई बार दिल्ली और विभिन्न राज्यों के मुख्यालय में धरना और भूख हड़ताल की गयी है. उन्होंने आगे बताया कि पेंशन अपडेशन और कम्युटेशन से संबंधित कई मामले देश के विभिन्न हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं, जिसके निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है.

सदस्यों को संबोधित करते हुए महासचिव एके वर्मा ने कहा कि सदस्यों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा ही तत्पर है, जिसके परिणाम स्वरूप कई लंबित और जटिल मामले को निबटाया जा सका है. उन्होंने सभी सदस्यों से बैंक की स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने सदस्यों से वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए भारत सरकार के जीवन प्रमाण ऐप का सहारा लेने का सुझाव दिया. एसोसिएशन के उप महासचिव आरपी यादव ने बताया कि राज्य में एसोसिएशन के 485 सदस्य हैं और 80 एसोसिएट सदस्य हैं. बैठक में कई सदस्यों अपने मामले को उठाया और अध्यक्ष द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया.

बैठक में अंजन मुखर्जी, चंद्र शेखर झा, गोपाल दास, सुनील कुंडू, शैलेंद्र तिवारी, जेएस झा, एमएन ठाकुर, दिनेश कुमार, केके सिंहा, राजेंद्र चौहान, संजय कुमार रेणु, मनोज कुमार प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद साह, राज कुमार सिंह, प्रभात कुमार गुप्ता, राजेंद्र पासवान, एल कंठ, अशोक तिवारी, अंबिका यादव, गणेश यादव, अरुण मोहन सोम और नवल दास मौजूद थे. एसोसिएशन के राज्य संगठन सचिव एके बोस ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राजेंद्र प्रसाद साहा ने मंच का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel